आज हम प्री बेबी सिटर के बारे में बात करेंगे। क्या आप जानते है कि प्री बेबी सिटर क्या है और ये कैसे होता है और इससे कैसे बचा जाये, अगर नही तो आज हम इसी के बारे में बात करेंगे। काई बार ऐसा होता है कि आप गर्भवती होती है तो आपको ऐसा लगने लगता है कि क्या आपका प्रगनेंट होने का ये फेसला सही है या फिर आपने ऐसा करके कोई गलती कर दी। आप जैसे कई माता-पिता प्रेग्नेन्सी के दोरान इस मानसिकता के शिकार हो जाते है और उन्हे अपने ही फेसले पर शक होने लगता है, आपको ये सोचना चाहिए कि आपके इस फेसले से आपकी पूरी जिन्दगी बदलने वाली है। आप लोग कब खायेगें, कब पियेगे, कब सोयँगे या कैसे जियेगे अब आपके ये सब फेसले आपका आने वाला बेबी तय करेगा। ये मानीये कि आपकी पूरी जिन्दगी नये सिरे से तय होने वाली है। आपकी कई मानसिक और शारीरिक माँगे बढ़ जायेगी। इस समय आपकी ये होने वाली घबराहट ठीक हैं। ऐसा होने से बेबी के जन्म होने से पहले ही आप मानसिक रूप से पूरी तरह तैयार हो जायेगे और आने वाली हर प्रकार की चुनौती का सामना कर पायेगे। इस समय आपको अपने दोस्तो और सहयोगियों से बात करनी चाहिए जिससे वे आपके मन को तस्सली दे सकें। प्री बेबी सिटर से आपका जीवन पूरी तरह बदल जायेगा और आपको जल्दी ही ये भी समझ आ जायेगा। की आपका ये फेसला आपकी बेहतरी के लिये ही था। अगर आपके मन मे कोई सवाल है तो आप कमेन्ट के माध्यम से पूछ सकते है।
प्री-बेबी सिटर क्या है और इससे कैसे बचे - What Is Pre-Baby Siter
Subscribe to:
Post Comments (Atom)

No comments:
Post a Comment