प्रेगनेंसी टेस्ट करने के तरीके:- Tips for Pregnancy Test - Pregnancy Tips

प्रेगनेंसी टेस्ट करने के तरीके:- Tips for Pregnancy Test

tips for pregnancy test, how to test pregnancy at home,
इस पोस्ट के माध्यम से आप जान पायेगी की प्रेगनेंसी टेस्ट करने के क्या के तरीके है और किन तरीको को कैसे प्रयोग किया जाये हम आपको कुछ आसान तरीको के बारे में बता रहे है जिनके प्रयोग से आप प्रेगनेंसी के बारे में पता लगा पायेगे

मेडिकल टेस्ट:-
प्रेगनेंसी टेस्ट करने का ये एक अच्छा तरीका है ब्लड और यूरिन के मेडिकल टेस्ट से प्रेगनेंसी का आसानी से सही-सही पता लगाया जा सकता है इसके अलावा गर्भाशय के आकर, योनि व सरविक्स के रंग या फॉर सरविक्स की बनावट में अन्तर पायें जाने से भी मेडिकल टेस्ट किया जा सकता है जिसके माध्यम से प्रेगनेंसी का ठीक ठीक पता लगाया जा सकता है

ब्लड टेस्ट:
प्रेगनेंसी के यदि एक सप्ताह के बाद ब्लड के जाँच करायी जाये तो इससे 100% पता लगाया जा सकता है की आप प्रेग्नेंट है या नहीं इस विधि से ब्लड में H.C.G. की सही मात्र का पता लगाकर प्रेगनेंसी की सही सही तारीख भी बताई जा सकती है क्योकि प्रेगनेंसी पढने के साथ साथ ब्लड में H.C.G. की मात्रा भी बढ़ने लगती है

होम प्रेगनेंसी टेस्ट:
इस टेस्ट को आप बड़े ही आराम से घर पर अपने बाथरूम में कर सकती है और ये टेस्ट बहुत ही तेजी से हो भी जाता है इस टेस्ट को पीरियड मिस करने से पहले या बाद में दोनों ही अवस्थाओ मी आसानी से किया भी जा सकता है लेकिन सही रिजल्ट तो पीरियड के बाद ही मिलते है इस विधि में ब्लड में H.C.G. हार्मोन्स की जाँच होती है जिसे प्लेसेंटा बनता है ये आपके ब्लड में मिलने में देर नहीं करता है यूरिन में इसकी जाँच होते ही आपको इसका सकारात्मक रिजल्ट मिल जाता है प्रेगनेंसी के एक सप्ताह के बाद आपके ब्लड में H.C.G. की मात्रा तो होती है लेकिन टेस्ट में इसकी जाँच सही प्रकार से नहीं हो पाती है यदि आप पीरियड होने से सात दिन पहले भी इसकी जाँच करेंगी तो प्रेग्नेंट होने पर भी आपको रिजल्ट नेगेटिव ही मिलेगा और यदि आप पीरियड से लगभग 4 दिन पहले टेस्ट करेंगी तो आपको लगभग 60% रिजल्ट सही मिलने की अनुमान है और यदि आप पीरियड वाले दिन इसकी जाँच करे तो आपको 90% सही रिजल्ट मिलने का अनुमान है, पीरियड से एक सप्ताह के बाद करेगी तो 97% रिजल्ट सही मिलेगा

No comments:

Post a Comment