कोलोपोस्कोपी तथा सरवाईकल बायोप्सी करवाने का प्रेगनेंसी पर प्रभाव - Effects of Colonoscopy and Cervical Biopsy on Pregnancy - Pregnancy Tips

कोलोपोस्कोपी तथा सरवाईकल बायोप्सी करवाने का प्रेगनेंसी पर प्रभाव - Effects of Colonoscopy and Cervical Biopsy on Pregnancy


यदि आपको किन्ही कारणों से अपनी कोलोपोस्कोपी तथा सरवाईकल बायोप्सी कटवानी पड़ी थी और उसके बाद आप प्रेग्नेंट हुई है तो इससे आपको प्रेगनेंसी को क्या खतरा हो सकता है आज हम इसी बारे में चर्चा करेगे अगर आपके पैप में कुछ अनियमित सरवाईकल कोशिकाएं दिखाई दे तो ऐसी स्थिति में कोलोपोस्कोपी की जाती है इसमें आपकी योनि और सर्विक्स को एक विशेष प्रकार माइक्रोस्कोप की सहायता से देखा जाता है यदि पैप स्मीयर में कुछ असामान्य कोशिकाए देखाई दे तो इस स्थिति में डोक्टर सरवाईकल या कोन बायोप्सी करते है, इसमें जिस जगह पर संदेह होता है उस जगह का नमूना लेकर उसकी लैब में जाँच की जाती है इस प्रक्रिया में क्रायोसर्जरी या लीप ट्रीटमेंट किया जाता है और सरवाईकल से ग्रस्त टिशुओ को दर्द रहित करेंट से निकल दिया जाता है इस स्थिति से गुजने की बावजूद प्रेग्नेंट महिलाये स्वस्थ बच्चे को जन्म देती है लेकिन कुछ महिलाओ में निकले गये टिशुओ की वजहे से प्रेगनेंसी में कुछ दिक्कत आ सकती है आदि आपका ऐसा कोई टेस्ट या ट्रीटमेंट या सर्जरी हुई है तो आप इसके बारे में आपने डॉक्टर को जरुर बताये ताकि आपका डॉक्टर आपको ज्यादा अच्छा ट्रीटमेंट दे सके , कोलोपोस्कोपी की प्रक्रिया तो डिलवरी के पहले भी की जा सकती है लेकिन बायोप्सी आदि डिलवरी के बाद ही की जाती है, इसके बार में अधिक जानकारी के लिए आप अपने डॉक्टर से राय ले तो ज्यादा बहतर रहेगा

No comments:

Post a Comment