हर्पीज रोग का प्रेगनेंसी पर क्या प्रभाव हो सकता है - Effects of Herpes on Pregnancy - Pregnancy Tips

हर्पीज रोग का प्रेगनेंसी पर क्या प्रभाव हो सकता है - Effects of Herpes on Pregnancy

आज हम हर्पीज रोग के बारे में बात करेंगे यदि आपको भी अनुवांशिक हर्पीज रोग है और इस स्तिथि में आप प्रेग्नेंट हो जाती है तो भी घबराने की कोई बात नहीं है अगर आपको हर्पीज रोग है तो आपको अपनी प्रेगनेंसी में काफी सावधानी बरतनी होगी हर्पीज होना कोई ज्यादा बड़े खतरे की बात नहीं है बस आप और आपका डॉक्टर यदि थोड़ी सावधानी बरतेगे तो आपकी प्रेगनेंसी और और डिलीवरी में कोई भी दिक्कत नहीं होगी और आपका बच्चा भी स्वस्थ रहेगा, अगर आपको हर्पीज है तो 1% ही सम्भावन है कि आपको बच्चे को भी ये रोग हो, ये बहुत ही कम होता है कि माँ का इन्फेक्शन बच्चे को भी हो जाये, हाँ ऐसा हो सकते है की पहली तिमाही में मिस्केरिज होने या फिर प्रीमेच्च्योर डिलीवरी होने का खतरा हो सकता है लेकिन ऐसा होने के चांस भी बहुत ही कम होते है आज कल नवजात बच्चे में ऐसा होने का खतरा बहुत ही कम होता है अच्छी देखभाल और ट्रीटमेंट के द्वारा इससे बचा जा सकता है हर्पीज रोग से शिशु को बचने के लिए इस रोग से ग्रस्त माओं को एंटीवायरल दवा दी जाती है यदि बच्चे को भी ये रोग हो जाता है तो उन्हें भी ये दवा दी जाती है यदि डिलीवरी के बाद भी माँ को ये रोग रहता है तो भी घबराने की कोई बात नहीं है इसके लिए कुछ अपेक्षित सावधानी के बाद माँ अपने बच्चे को अपना दूध पिला सकती है अगर आपको भी ये रोग है तो आपको जल्द से जल्द अपने डॉक्टर से इसके बारे में सलहा लेनी चाहिए और आपेक्षित सावधानियां बरतनी चाहिए.

No comments:

Post a Comment