यदि आप होम प्रेगनेंसी टेस्ट करने के बारे में सोच रही है तो आज हम आपको कुछ टिप्स बता रहे है जिनके माध्यम से आप अपने प्रेगनेंसी टेस्ट को स्मार्ट टेस्ट बना सकती है होम प्रेगनेंसी टेस्टिंग पकेज बहुत ही आसान है जिसके लिए आपको कुछ भी सिखने की जरुरत नहीं है लेकिन आपको इसके लिए दिये गये निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ लेना चाहिए और इनके हिसाब से ही टेस्टिंग करनी चाहिए तो चलिए जानते है की ये निर्देश क्या है
टिप्स-1
टिप्स-1
प्रेगनेंसी टेस्टिंग किट के ब्रांड के हिसाब से आपको टेस्टिंग स्टिक को कुछ समय के लिए मूत्र या यूरिन के प्रवाह में कुछ सेकंड के लिए रखना होगा या एक कप में मूत्र (यूरिन) को लेकर उसमे टेस्टिंग स्टिक को डुबोना होगा इसके लिए अधिकतर बीच वाले मूत्र (यूरिन) को लेना चाहिए क्योकि इसका रिजल्ट काफी अच्छा आता है इसके लिए एक-दो सेकंड मूत्र (यूरिन) करने के बाद रोके, हाथ में स्टिक या कप लेकर उस पर मूत्र (यूरिन) के धार छोड़े और फिर टेस्टिंग करे
टिप्स-2
टिप्स-2
प्रेगनेंसी टेस्ट के लिए सुबह-सुबह के मूत्र (यूरिन) की टेस्टिंग ज्यादा अच्छी होती है लेकिन यदि आप अपने पीरियड से पहले ये टेस्टिंग कर रही है तो आपको चार घन्टे तक यूरिन को रोकने के बाद टेस्टिंग करने की सलहा देते है जिससे की यूरिन में H.C.G. की मात्रा सही रूप से आ सके
टिप्स-3
टिप्स-3
प्रेगनेंसी टेस्ट करते समय आपको कण्ट्रोल इंडिकेटर पर ध्यान देना चाहिए ताकि आपको पता चल सकते की आपका टेस्ट सही प्रकार से काम कर रहा है या नहीं
टिप्स-4
टिप्स-4
आपको टेस्ट करते समय किसी भी नतीजे पर पहुचने से पहले टेस्टिंग किट द्वारा दिये गये रिजल्ट को ध्यान से देखे कोई भी संकेत मिले उसे ध्यान से पढ़े या देखे यदि टेस्टिंग के दोरान आपका रिजल्ट सकारात्मक न हो और आपको पीरियड भी ने हो तो घबराने की रारुरत नहीं है दोबारा से टेस्ट करे सही रिजल्ट आपके सामने आ जायेगा
हमारे द्वारा बताये गये टिप्स को फ़ॉलो करके आपे अपने होम प्रेगनेंसी टेस्ट को स्मार्ट टेस्ट बना सकती है और सही नतीजे प्राप्त कर सकती है

No comments:
Post a Comment