प्रेगनेंसी टेस्ट करने का सही तरीका - Tips For Home Pregnancy Test - Pregnancy Tips

प्रेगनेंसी टेस्ट करने का सही तरीका - Tips For Home Pregnancy Test

यदि आप होम प्रेगनेंसी टेस्ट करने के बारे में सोच रही है तो आज हम आपको कुछ टिप्स बता रहे है जिनके माध्यम से आप अपने प्रेगनेंसी टेस्ट को स्मार्ट टेस्ट बना सकती है होम प्रेगनेंसी टेस्टिंग पकेज बहुत ही आसान है जिसके लिए आपको कुछ भी सिखने की जरुरत नहीं है लेकिन आपको इसके लिए दिये गये निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ लेना चाहिए और इनके हिसाब से ही टेस्टिंग करनी चाहिए तो चलिए जानते है की ये निर्देश क्या है

टिप्स-1 
प्रेगनेंसी टेस्टिंग किट के ब्रांड के हिसाब से आपको टेस्टिंग स्टिक को कुछ समय के लिए मूत्र या यूरिन के प्रवाह में कुछ सेकंड के लिए रखना होगा या एक कप में मूत्र (यूरिन) को लेकर उसमे टेस्टिंग स्टिक को डुबोना होगा इसके लिए अधिकतर बीच वाले मूत्र (यूरिन) को लेना चाहिए क्योकि इसका रिजल्ट काफी अच्छा आता है इसके लिए एक-दो सेकंड मूत्र (यूरिन) करने के बाद रोके, हाथ में स्टिक या कप लेकर उस पर मूत्र (यूरिन) के धार छोड़े और फिर टेस्टिंग करे

टिप्स-2
प्रेगनेंसी टेस्ट के लिए सुबह-सुबह के मूत्र (यूरिन) की टेस्टिंग ज्यादा अच्छी होती है लेकिन यदि आप अपने पीरियड से पहले ये टेस्टिंग कर रही है तो आपको चार घन्टे तक यूरिन को रोकने के बाद टेस्टिंग करने की सलहा देते है जिससे की यूरिन में H.C.G. की मात्रा सही रूप से आ सके

टिप्स-3
प्रेगनेंसी टेस्ट करते समय आपको कण्ट्रोल इंडिकेटर पर ध्यान देना चाहिए ताकि आपको पता चल सकते की आपका टेस्ट सही प्रकार से काम कर रहा है या नहीं

टिप्स-4
आपको टेस्ट करते समय किसी भी नतीजे पर पहुचने से पहले टेस्टिंग किट द्वारा दिये गये रिजल्ट को ध्यान से देखे कोई भी संकेत मिले उसे ध्यान से पढ़े या देखे यदि टेस्टिंग के दोरान आपका रिजल्ट सकारात्मक न हो और आपको पीरियड भी ने हो तो घबराने की रारुरत नहीं है दोबारा से टेस्ट करे सही रिजल्ट आपके सामने आ जायेगा
हमारे द्वारा बताये गये टिप्स को फ़ॉलो करके आपे अपने होम प्रेगनेंसी टेस्ट को स्मार्ट टेस्ट बना सकती है और सही नतीजे प्राप्त कर सकती है

No comments:

Post a Comment