फायब्रायड की वजह से प्रेगनेंसी में आने वाली समस्याऐ - Affect of Fibroids on Pregnancy - Pregnancy Tips

फायब्रायड की वजह से प्रेगनेंसी में आने वाली समस्याऐ - Affect of Fibroids on Pregnancy

यदि आपको फायब्रायड है या थे ऐसी स्थिति में उमीद तो ये की जा सकती है की फायब्रायड आपके और आपकी प्रेगनेंसी की बीच रूकावट न बने गर्भाशय की दीवारों पर बने ये नोंमेलिग्नेंट उभार वैसे तो प्रेगनेंसी में कोई रूकावट पैदा नहीं करते है जिन स्त्रियों में फायब्रायड होते है ऐसी महिलाओ में कभी कभी पेट के निचले हिस्से में दबाव या फिर दर्द की सिकायत महसूस हो सकती है ऐसी स्थिति में चिंता करने की कोई जरुरत नहीं है ये दर्द 4-5 दिन में दर्द के लिए डॉक्टर से दावा लेने से ये दर्द ठीक हो जाता है कई बार फायब्रायड के करना प्लेसेंटा के आलग होने , प्रीटर्म बर्थ या ब्रीच बर्थ की सम्भावना हो सकती है ऐसी स्थिति में सावधानी रखने पर इस स्थिति से बचा जा सकता है इस बारे में आप अपने डॉक्टर से राय ले और पूरी बात बताये ताकि इस स्थिति को टला जा सके ऐसे में डॉक्टर आपको सी-सेक्शन डिलीवरी को राय भी दे सकते है यदि आपने कुछ टाइम पलहे फायब्रायड निकलवाये थे दरअसल गर्भाशय के फायब्रायड ट्यूमर निकलने की सर्जरी लेप्रोस्कोपिक होती है इसलिए प्रेगनेंसी में कोई प्रॉब्लम नहीं होती है यदि बड़ा फायब्रायड निकला गया है तो ऐसी स्थिति में गर्भाशय थोडा कमजोर हो जाता है और उसमे डिलीवरी के लिए ताकत नहीं बचती है ऐसी स्थिति में डोक्टर आपको सी-सेक्शन डिलीवरी की राय भी दे सकते है

No comments:

Post a Comment