एंडोमेट्रिओसिस के बाद प्रेग्नेंट होने पर क्या समस्याये हो सकती है - Effects of Endometriosis on Pregnancy - Pregnancy Tips

एंडोमेट्रिओसिस के बाद प्रेग्नेंट होने पर क्या समस्याये हो सकती है - Effects of Endometriosis on Pregnancy

यदि आपको कई वर्षो तक एंडोमेट्रिओसिस था और आप इसके बाद प्रेग्नेंट हुई है तो इस स्थिति में आपको दो प्रॉब्लम का सामना करना पड़ सकता है पहली तो प्रेग्नेंट होने में काफी प्रॉब्लम होना और दूसरा दर्द का होना इन दोनों प्रॉब्लम में से पहली प्रॉब्लम तो आपने पार कर ली है यानिकी आप प्रेग्नेंट हो गयी है पहले चुनोती को पार करने से आपको दूसरी चुनोती को पर करने में काफी हेल्प मिलेगी प्रेगनेंसी के दौरान एंडोमेट्रिओसिस के लक्षणों और दर्द में सुधार होता है ऐसा इसलिए होता है क्योकि हार्मोन्स में परिवर्तन होता है क्योकि ओव्यूलेशन के बाद एंडोमेट्रिओसिस आकर में छोटा और काफी नर्म हो जाता है इस स्थिति में बहुत सी महिलाओ में तो इसके और भी अच्छे नतीजे सामने आये है कुछ महिलाओ में तो पूरी प्रेगनेंसी के दोरान एंडोमेट्रिओसिस के लक्षण ही सामने नहीं आते है इसके बावजूद कुछ महिलाओ में दर्द और झटको की शिकायत हो सकती है लेकिन बच्चे के जन्म में इससे कोई भी प्रॉब्लम नहीं होती है यदि आपके गर्भाशय (Uterus) का पहले कभी ओप्रेशन हो चूका है तो इस स्थिति में डॉक्टर आपको सी-सेक्शन की राय दे सकते है प्रेगनेंसी के दोरान एंडोमेट्रिओसिस के लक्षणों से छुटकारा मिलता है और इसका कोई इलाज नहीं होता है प्रेगनेंसी व उसके देखभाल के दोरान वही लक्षण फिर से उभर जाते है इस स्थिति में आप अपने डॉक्टर की राय ले तो ज्यादा बहतर रहेगा

No comments:

Post a Comment