प्रेग्नेंसी टेस्ट पाॅजिटीव आने पर क्या करें? - What to do After Positive Pregnancy Test. - Pregnancy Tips

प्रेग्नेंसी टेस्ट पाॅजिटीव आने पर क्या करें? - What to do After Positive Pregnancy Test.

what to do after positive pregnancy test
यदि आपका प्रेग्नेन्सी टेस्ट पाॅजिटिव आया है और आप डाॅक्टर से मिलने के बारे में सोच रही हैं लेकिन आप ये डिसाइड नहीं कर पा रहीं है कि आपको डाॅक्टर से कब मिलना चाहिये तो आज हम इसी विषय में बात करेगे। कि आपको डाॅक्टर की सलाह कब लेनी चाहिए। किसी भी स्वस्थ बच्चे को जन्म देने के लिये यह आवश्यक है कि बेबी की डीलिवरी से पहले डाॅक्टर की देखभाल और राय मिलती रहे। यदि आपका होम प्रग्नेंसी टेस्ट पाॅजिटिव आया है तो अपको डाॅक्टर से मिलने मे बिल्कुल भी देरी नहीं करनी चाहिए। जब आप डाॅक्टर के पास जाती है तो कुछ डाॅक्टर ऐसे होते है जो आपको जाते ही जांच के बाद कुछ सावधानियाँ बता देते हैं लेकिन कुछ डाॅक्टर ऐसे भी होते हैं। जो चाहते है कि प्रेग्नेंसी शुरू होने के कम से कम 7-8 सप्ताह के बाद ही जाॅंच शुरू की जाये। यदि आपके डाॅक्टर ने अभी आपको मुलाकात का समय नही दिया हैं तो इसका मतलब यह नहीं की आप अपनी व शिशु की देखभाल का काम शुरू नहीं करेगी। अपनी पाॅजिटिव जांच का पता लगते ही, अपने आप को एक गर्भवती मानना शुरू कर दें। शायद आप जानती ही होगी कि आपको शराब व सिगरेट छोड़ना होगा और अब आपको प्रोटीन से युक्त आहार लेना शुरू करना होगा। यदि आप अपना प्रेग्नेंसी प्रोग्राम बनाना चाहती है तो डाॅक्टर को फोन करने में संकोच ने करें। और डाॅक्टर को तुरन्त फोन करे। डाॅक्टर आपसे एक प्रश्नोतरी भरवाने के बाद डाॅक्टर के द्वारा पेषक आहार व सुरक्षित दवाओं की सूची बना दी जाती है व आपसे उसी प्रेगन्ेसी कार्यक्रम के हिसाब से चलने को कहाँ जाता है। यदि अपको मुलाकत का समय नहीं मिल रहा या आप पिछले गर्भपात या मेडिकल हिस्ट्री की वजह से डरने के कारण खतरा महसूस कर रही हैं, तो उनसे पूछकर देखें कि क्या आप पहले जांच करवाने जा सकती हैं। अगर आपका डाॅक्टर आपको जांच करवाने की सलाह देते है। तो आपको जरूरी जांचो को करा लेना चाहिए।

No comments:

Post a Comment