डाॅक्टर के द्वारा आपको डीलिवरी की तारीख बताना कितना सही हैं। - How accurate to tell delivery date by doctor to you? - Pregnancy Tips

डाॅक्टर के द्वारा आपको डीलिवरी की तारीख बताना कितना सही हैं। - How accurate to tell delivery date by doctor to you?

what is baby delivery date, find baby delivery date
यदि आपके डाॅक्टर ने आपको डीलिवरी की तारीख बता दी है। और उसी तारीख को डिलीवरी होती तो यह दुनिया कितनी आसान होती लेकिन ऐसा नहीं होता है कि डाॅक्टर के द्वारा बतायी गई तारीख पर ही डिलीवरी हो। ज्यादातर अध्ययनों में ऐसा पाया गया है कि 20 में से केवल 1 बेबी ही डाॅक्टर द्वारा बतायी गई तारीख पर जन्म ले। पूरी प्रेग्नेंसी लगभग 38 से 42 सप्ताह की होती है ज्यादातर शिशु डाॅक्टर के द्वारा बतायी गई तारीख के 2 सप्ताह के आस-पास ही जन्म लेते है ऐसी स्थिति में आपके पास केवल अनुमान के अलावा कोई और चारा नहीं होता है।
आपको डाॅक्टर के द्वारा जो डीलिवरी की तारीख बतायी जाती है उसे डीलिवरी की अनुमानित तिथि (ई0डी0डी0) कहते है। आपको जो तारीख बतायी जाती है वह तारीख केवल डिलिवरी का एक अन्दाजा होता हैं। इसे हम इस प्रकार से समंझ सकते हैं। कि - आप अपने पिछले मासिक चक्र के पहले दिन से तीन महीने घटा दे और उसमें 7 दिन जोड़ दें। उदाहरण के लिए आपके पिछले पीरियड 20 मई को शुरू हुए थे। पिछले तीन महीने गिनेंगी तो आप जनवरी तक आ जाएंगी। इसमें 7 दिन जोड़ दें, तो यह यहाँ आपकी डिलिवरी की तारीख 27 फरवरी होगी।
यह तरीका वहां काम आता है जहां महिलाओं का पीरियड नियमित समय पर होता है लेकिन अगर आपका पीरियड नियमित नहीं हैं तो इस स्थिति मे ये तरीका काम नहीं करेगा। मान लिजिये कि हर 6 से 7 सप्ताह में आपके पीरियड नही हुए। तीन महीनों मे अपको एक बार पीरियड नहीं हुए। जांच से पता चलता है कि आप तो प्रेग्नेंट हो गई है। फिर आप कब प्रेग्नेंट हुई। एसेे में एक विश्वसनीय डीलिवरी के अनुमानित तारीख का होना जरूरी हैं इसलिए आप व आपके डाॅक्टर इसका पता लगाना चाहेंगे। हालांकि बिल्कुल सही तारीख तो नहीं पता लगेगा लेकिन कुछ सूत्रों व संकेतो से मदद ली जा सकती है। जिसमे पहला संकेत गर्भाशय का आकार, आपकी भतरी जांच के दौरान इसे भी जांचा जाएगा। इससे आपकी गर्भाशय का आकार से आपकी गर्भावस्था का कुछ अंदाजा हो जाना चाहिए। एक अल्ट्रासाउंड जो तारीख का काफी सही अनमान दे देगा। वैसे सब महिलाआं का इतनी जल्दी अल्ट्रासाउंड नहीं होता। कुछ डाॅक्टर नियमित रूप से उसे करते है तो कुछ डाॅक्टर तभी करना पसंद करते हैं जब आपके पीरियड अनियमित हो यदि अपको पहले भी कभी प्रेग्नेंसी का इतिहास रहा हो या आपकी संभावित डीलिवरी की तारीख का पता च नल पा रहा हो। इसके अलावा और भी कई बातों से डीलिवरी की तारीख का पता लगा सकते है 9 से 12 सप्ताह में, एक डाॅक्टर की मदद से दिल की धड़कन सुन पहली आहट को महसूस कर सकते है। या भ्रूूण की लम्बाई और सही स्थिति का अंदाजा लगा सकते हैं। यह करीब 20 वें सप्ताह में नाभिक तक पहुंच जाएगी। ये संकेत सहायक होने के बावजूद भी आप पुरी तरह से पक्के नहीं मान सकते है कि डीलिवरी की सही तारीख क्या होगी। ये तो आपका शिशु ही जानता है कि वह इस दुनिया में किस दिन आयेगा। और आपका शिशु जन्म से पहले ऐसा आपको बताने आने वाला नहीं हैं।

No comments:

Post a Comment