पहली प्रेगनेंसी और दूसरी प्रेगनेंसी में क्या अंतर होता है - Deference between first pregnancy and Second Pregnancy - Pregnancy Tips

पहली प्रेगनेंसी और दूसरी प्रेगनेंसी में क्या अंतर होता है - Deference between first pregnancy and Second Pregnancy



यदि आप पहले भी माँ बन चुकि है और ये आपका दूसरा मोका है तो आज हम इसी बारे में बात करेगे की आपकी पहली प्रेगनेंसी और दूसरी प्रेगनेंसी में क्या अंतर है यदि आपने पहली प्रेगनेंसी के दौरान कभी दर्द सहा है और आप दूसरी बार भी माँ बनते समय ये सोच रही है की इस बार भी आपके साथ वैसा ही होने वाला है तो ऐसा बिलकुल भी नहीं है एक जटिल प्रेगनेंसी के बाद दूसरी भी जटिल हो ऐसा आपका सोचना ठीक नहीं है हालांकि इनमे से कुछ प्रोब्लेम्स दोबारा से आ सकती है लेकिन सबके लिए ऐसा नहीं कहा जा सकता है इन प्रोब्लेम्स में कुछ प्रॉब्लम ऐसी रही होगी जो केवल एक ही बार हो जैसे कोई संक्रमण या फिर दुर्घटना अगर वे जटिलताये आपकी लाइफस्टाइल की वजह से थी तो सायद जीवनशेली में बदलाव के बाद वे प्रॉब्लम दोबारा न आये जैसे – धुम्रपान, ड्रिंकिंग, मादक पदार्थ आदि हो सकता है कि आप इस बार पर्याप्त देखभाल ले जो शायद आप पहले नहीं ले पाई थी अगर कोई क्रानिक रोग की वजह से प्रॉब्लम आई थी रो शायद आपके प्रेग्नेंट होने से पहले ही उनकी चिकित्सा करा ली होगी, जैसे ब्लड प्रेसर या डायबटिज आदि उन प्रॉब्लम को ध्यान में रखते हुए ही इस बार पूरा ध्यान रखना होगा और इसके लिए सायद आपके द्वारा पूरी देखभाल कर भी रही होगी, प्रॉब्लम चाहे कोई भी हो यदि सही देखभाल दी जा रही होगी तो आपके द्वारा स्वस्थ बच्चे के जन्म की गारंटी दी जा सकती है 

No comments:

Post a Comment