यदि आप पहले भी माँ बन चुकि है और ये आपका दूसरा मोका है तो आज हम इसी बारे में बात करेगे की आपकी पहली प्रेगनेंसी और दूसरी प्रेगनेंसी में क्या अंतर है यदि आपने पहली प्रेगनेंसी के दौरान कभी दर्द सहा है और आप दूसरी बार भी माँ बनते समय ये सोच रही है की इस बार भी आपके साथ वैसा ही होने वाला है तो ऐसा बिलकुल भी नहीं है एक जटिल प्रेगनेंसी के बाद दूसरी भी जटिल हो ऐसा आपका सोचना ठीक नहीं है हालांकि इनमे से कुछ प्रोब्लेम्स दोबारा से आ सकती है लेकिन सबके लिए ऐसा नहीं कहा जा सकता है इन प्रोब्लेम्स में कुछ प्रॉब्लम ऐसी रही होगी जो केवल एक ही बार हो जैसे कोई संक्रमण या फिर दुर्घटना अगर वे जटिलताये आपकी लाइफस्टाइल की वजह से थी तो सायद जीवनशेली में बदलाव के बाद वे प्रॉब्लम दोबारा न आये जैसे – धुम्रपान, ड्रिंकिंग, मादक पदार्थ आदि हो सकता है कि आप इस बार पर्याप्त देखभाल ले जो शायद आप पहले नहीं ले पाई थी अगर कोई क्रानिक रोग की वजह से प्रॉब्लम आई थी रो शायद आपके प्रेग्नेंट होने से पहले ही उनकी चिकित्सा करा ली होगी, जैसे ब्लड प्रेसर या डायबटिज आदि उन प्रॉब्लम को ध्यान में रखते हुए ही इस बार पूरा ध्यान रखना होगा और इसके लिए सायद आपके द्वारा पूरी देखभाल कर भी रही होगी, प्रॉब्लम चाहे कोई भी हो यदि सही देखभाल दी जा रही होगी तो आपके द्वारा स्वस्थ बच्चे के जन्म की गारंटी दी जा सकती है
Home
अन्य टिप्स
डिलवरी से पहले
प्रेगनेंसी
पहली प्रेगनेंसी और दूसरी प्रेगनेंसी में क्या अंतर होता है - Deference between first pregnancy and Second Pregnancy
पहली प्रेगनेंसी और दूसरी प्रेगनेंसी में क्या अंतर होता है - Deference between first pregnancy and Second Pregnancy
Tags
# अन्य टिप्स
# डिलवरी से पहले
# प्रेगनेंसी
Share This
Patwariya
प्रेगनेंसी
Labels:
अन्य टिप्स,
डिलवरी से पहले,
प्रेगनेंसी
Subscribe to:
Post Comments (Atom)

No comments:
Post a Comment