प्रेगनेंसी के दौरान किस प्रकार के कपड़े पहने - Whta Clothes Wear During Pregnancy - Pregnancy Tips

प्रेगनेंसी के दौरान किस प्रकार के कपड़े पहने - Whta Clothes Wear During Pregnancy

पहले महिलायें प्रेग्नेंसी के दौरान नौ महीने चोगे जैसे कपड़ो मे काट देती थी। लेकिन ये तो मोर्डन जमाना हैं अब तो बाजार मे एक से बढकर एक कपड़े मिलते है। आप अपनी आवश्यकता के अनुसार कपड़े चुन सकती है। इस समय आपको अपने कपड़े चुनते समय कुछ बातो का ध्यान रखाना है जो हम आपको बता रहे हैं।
इस समय आपका शरीर काफी बढता है तो इसके लिये आपके कपड़े कुछ महंगे हो सकते हैं तो आप अपने कपड़े थोड़ा सोच समझकर ही चुने। कपड़े चुनने के पहले जो आपके पास कुछ कपड़े है उन्हे चेक कर ले कि सायद उनमें अपके काम के कुछ कपड़े मिल जाये। मेटरनिटी स्टोर्स मे प्रेगनेंसी पिलो भी होते हैं। कपड़े ट्राई करते समय उन्हें लगाएँ ताकि आपको अंदाजा हो जाये कि कुछ माह बाद भी वे कपड़े आपको फिट आऐगे या नहीं। कपड़ा किसी भी स्टोर से क्यों न लिया जाए, अगर आपको फिट आता है तो आराम से पहनें। इस तरह काफी फालतू खर्च भी बच जाएगा। अगर आप जरूरत से ज्यादा फैंशन के चक्कर मे पड़ेगी तो नुकसान ही होगा क्योकि मेटरनिटी क्लाॅथ कुछ समय ही पहनने है। डिलीवरी के बाद बेबी फैट खत्म हो जाएगी तो आपका उन कपड़ो को देखने को भी मन नहीं करेगा। कपड़े ऐसे पहने जिनसे उभार थोड़ा छिप जाए लो कट जींस व पैंट पहनना भी ठीक रहेगा। अपने अंडरगारमेन्ट के साथ समझौता न करे किसी अच्छे स्टोर से ऐसी ब्रा चुने जो आपके बढ़ते तक्षस्थल को सही आकार व सहारा दे सकें। ध्यान रहे की एक बार में दो से ज्यादा ब्रा ना खरीदे। बाद में जब आपके वक्ष का आकार बढ जाये तो आप नयी ब्रा ले सकती है। इस समय आपको स्पेशल मेटरनिटी  अंडरवियर पहनना जरूयी नहीं है लेकिन यदि पहनना ही चाहें तो आप नए स्टाइलिश थांग्स और बिकनी पैंटीज पहन सकती हैं इसके लिये आप अपने साइज से थोड़ा बडा साइज ले तो बहतर रहेगा। इसके लिये बस आपको ध्यान रखना है कि इनका कपड़ा सूती ही होना चाहिए। आप अपने साथी के कुछ कपड़ो का प्रयोग भी कर सकती है जैसे शुरू के 4 या 5 महीने आप अपने साथी के पैंट, टी-शर्ट, लैगिंग, शर्ट या शार्ट आदि भी पहन सकती है। अगर आपके दूसरो के कपड़े फिट आते है तो उन्हे पहनना कोई बुरा नहीं हैं। प्रेग्नेंसी में मेटाबाॅलिक दर ज्यादा होने की वजह से आपका शरीर गर्म रहता है इसलिए सूती कपड़े चुनना ही बेहतर होगा। इस तरह आप हीट रैश से भी बच जाएँगी। हल्के रंगो के ढीले आरामदायक कपड़े ही चुने यदि मौसम ठण्डा है तो आपको कपड़ो को कई परतों में पहनना बहतर रहेगा। ताकि किसी प्रकार की घबराहट होने पर कपड़ो का वनज आसानी से हल्का किया जा सके।

No comments:

Post a Comment