केमिकल प्रेगनेंसी क्या है और ये क्यों होती है - What is Chemical Pregnancy. - Pregnancy Tips

केमिकल प्रेगनेंसी क्या है और ये क्यों होती है - What is Chemical Pregnancy.



कई बार केमिकल प्रेगनेंसी होने के कारण आपका प्रेगनेंसी टेस्ट पहले तो पॉजिटिव होता है लेकिन कुछ देर बाद रिजल्ट निगेटिव हो जाता है ऐसी स्थिति में आप सोचती होगी की ये क्या हो रहा है एसी स्थिति में आपको घबराने की कोई जरुरत नहीं है ऐसी प्रेगनेंसी शुरू होने से पहले ही ख़तम हो जाती है इस प्रकार की प्रेगनेंसी में अंडा फ़र्टिलाइज होकर गर्भाशय में इम्पोर्ट होने लगता है लेकिन ये पूरी तरह से इम्पोर्ट नहीं हो पता है और गर्भावस्था में बदलने की बजाये ये पीरियड में ही ख़तम हो जाता है बहुत से विशेषज्ञों का ये मानना है कि सभी प्रेगनेंसीयों में से लगभग 70% केमिकल प्रेगनेंसी ही होती है ऐसी स्थिति में अधिकतर महिलाओ को ये पता ही नहीं चल पता है कि वे प्रेग्नेंट भी हुई थी जिस समय होम प्रेगनेंसी टेस्ट करने का तरीका नहीं था तो उस समय महिलाओ को अपनी प्रेगनेंसी के बारे में पता ही नहीं चल पाता था, ये लक्षण उस समय सामने आते है जा महिलाये जल्दी से प्रेगनेंसी टेस्ट कर लेती है और पीरियड देरी से होते है

No comments:

Post a Comment