प्रेगनेंसी के प्रारम्भिक लक्षण - Symptoms of Pregnancy In Hindi - Pregnancy Tips

प्रेगनेंसी के प्रारम्भिक लक्षण - Symptoms of Pregnancy In Hindi

SYMPTOMS OF PREGNANCY IN HINDI
अगर आप भी जानना चाहती है की आप प्रेगनेंट है या नहीं तो इसका सबसे अच्छा तरीका ये ही है कि आपका प्रेगनेंसी टेस्ट पॉजिटिव आये और इस बात का पता तब ही चल पायेगा जब आप प्रेगनेंसी टेस्ट करेगी कुछ महिलाओ में कई महीनो तक भी प्रेगनेंसी के लक्षण पता नहीं चल पते है और कुछ महिलाये पहले ही जान जाती है कि वे प्रेग्नेंट है यदि आपको को भी ऐसे किसी लक्षण के बारे में पता है तो होम प्रेगनेंसी किट लेन में देर बिल्कुल भी न करे ये प्रेगनेंसी किट किसी भी कैमिस्ट की दुकान या मडिकल स्टोर पर आसानी से मिल जाती है

प्रेगनेंसी के प्रारम्भिक लक्षण:
हम आपको कुछ ऐसे लक्षणों के बारे में बता रहे है जिनका पता लगाकर आप भी पता कर सकती है की आप प्रेग्ननेट है या नहीं

थक्कान महसूस करना और उबकाई और उल्टिया आना:- 
इस समय आपके शारीर में इतनी थक्कान महसूस होती है की आपका पूरा शारीर हार जाता है शारीर की एनर्जी ख़तम हो जाती है और आपके पुरे शारीर में आलस छाया रहता है इसका मतलब है की आपका शारीर आने वाले समय के लिए तेयार हो रहा है पहले तीन महीने में आपको उबकाई और उल्टी आने की समाश्या का सामना करना बाद सकता है जिसके लिए आपको बार बार बाथरूम भी जाना पड़ सकता है

निप्पलो के आस पास के हिस्से का गहरा रंग होना:
प्रेगनेंसी के दोरान निप्पलो के आस पास के हिस्से का रंग और गहरा होने लगता है प्रेगनेंसी के दोरान ऐसा होना एक स्वाभाविक क्रिया है इसके साथ साथ इस हिस्से का आकर भी बढ़ने लगता है त्वचा के रंग में बदलाव होने का मतलब है कि आपके शारीर में प्रेगनेंसी हार्मोन्स ने आपना काम करना शुरू कर दिया है

वक्ष और निप्पलो का नर्म होना:
ये तो आपको पता ही होगा की पिरोड़ से पहले वक्षस्थल को छूने से किस प्रकार दर्द होता है प्रेगनेंसी से पहले वक्षस्थल नरम हो जाता है कुछ महिलाओ में हलके संवेदनशील, भरे-भरे, छूने पर दुखने वाले वक्षस्थल हो जाते है ये भी प्रेगनेंसी के लक्षण हो सकते है जब प्रेगनेंसी शुरू हो जाती है तो वक्षो के आकर में परिवर्तन आने लगता है

बार बार शौच या मूत्र आना:
जब आप प्रेग्नेंट हो जाती है तो प्रेगनेंसी के दो या तीन वीक के बाद आपको जल्दी जल्दी शोच या मूत्र के लिए जाना पैड सकता है जो एक स्वाभाविक क्रिया है इस स्थिति में घबराने की कोई जरुरत नहीं है
ब्लीडिंग या धब्बे: 
जब आपका बेबी भ्रूण आपके गर्भाशय में आपनी जगह बनता है तो इस दोरान कुछ महिलाओ को हल्का श्राव या ब्लीडिंग होने लगती है ये श्राव पीरियड से कुछ दिन पहले होता है जिसका रंग हल्का गुलाबी होता है

गंध के प्रति संवेदनशील होना: 
प्रेगनेंसी के दोरान महिलाओ की सूंघने के शक्ति काफी बढ़ जाती है और उन्हें अच्छी बुरी गंध तेजी से आने लगती है

शरीर का तापमान बढ़ना:- 
प्रेगनेंसी के दोरान शारीर का तापमान कुछ बढ़ जाता है यदि आप बैसल बॉडी थर्मामीटर से सुबह का तापमान चेक करे तो ये आपको 1 डिग्री बढ़ा हुआ मिलेगा ये तापमान प्रेगनेंसी के दोरान बढ़ा हुआ ही रहता है

पीरियड का ना होना: 
वैसे तो पीरियड सभी को समय से ही होते है यदि इस बार आपको पीरियड नहीं हुआ है तो समनझ लीजिये की आप प्रेग्नेंट है

No comments:

Post a Comment